नजरिया न्यूज (विकास प्रकाश), अररिया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में अधिसूचना निर्गत होने की तिथि के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 का कार्यक्रम घोषित है, जिसके तहत राज्य में दो चरणों में मतदान होना है। आज 13 अक्टूबर, 2025 को द्वितीय चरण के लिए विधिवत् अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसी के साथ आज से ही नामांकन की प्रक्रिया संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रारंभ है। जिले के सभी 06 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नोटिस प्रकशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में हमारे जिला अररिया की सभी सभी छः विधान सभा सीटों पर दिनांक-11.11.2025 (मंगलवार) को मतदान होना है।
विधानसभावार नामांकन स्थल और निर्वाची पदाधिकारी :-
46-नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी – भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज,
नामांकन स्थल- भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज का कार्यालय कक्ष
47-रानीगंज (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी – भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया,
नामांकन स्थल- भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया का कार्यालय कक्ष
48-फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी – अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज,
नामांकन स्थल- अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज का कार्यालय कक्ष
49-अररिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी – अनुमंडल पदाधिकारी अररिया,
नामांकन स्थल- अनुमंडल पदाधिकारी अररिया का कार्यालय कक्ष
50-जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी – अपर समाहर्ता अररिया,
नामांकन स्थल- अपर समाहर्ता अररिया का कार्यालय कक्ष
51-सिकटी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी – उप विकास आयुक्त अररिया,
नामांकन स्थल- उप विकास आयुक्त अररिया का कार्यालय कक्ष
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थियों को नामांकन लिए सामान्य वर्ग को 10 हजार और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 05 हजार की नाजिर रसीद कटवानी होगी।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आरओ कक्ष के साथ हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जहां उन्हें सभी जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध होगी। प्रत्येक स्तर पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। प्राप्त नामांकन पत्रों के उसी दिन आयोग के साइट पर अपलोड करने और आरओ नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। वहीं अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित है। आयोग के निदेशानुसार एन0आई0 ऐक्ट के तहत अवकाश के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नामांकन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे। नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचार सहिंता का पालन अक्षरशः करना है।
इस अवसर पर वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया श्री अजय कुमार ठाकुर, निर्वाचन पदाधिकारी अररिया डॉ राम बाबू कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया श्री मनीष कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अररिया श्री चंद्रशेखर यादव सहित बड़ी संख्या में प्रेस प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे।























