नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर पूरे जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में निर्वाची पदाधिकारी 48-फारबिसगंज सह अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज की अध्यक्षता में लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में सम्पन्न हो सके।
इसी कड़ी में शनिवार को सभी बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान BLO को बताया गया कि वे मतदान के दिन पीठासीन पदाधिकारियों के कार्यों में कैसे प्रभावी सहयोग कर सकते हैं। उन्हें मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदान सामग्रियों के प्रबंधन और मतदाता सहायता से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अलावा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भूमिका, मतदान केंद्रों की देखरेख, आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता तथा मतदान की शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें अपने-अपने सेक्टरों में नियमित निरीक्षण करने और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए।
निर्वाची पदाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन समय पर और शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए रैंप, पेयजल, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों को यह संदेश दिया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी पहचान है, और इसे सुनिश्चित करना प्रत्येक अधिकारी का दायित्व है।























