नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार के दिशा-निर्देश में जिलेभर में लगातार स्वीप (SVEEP) गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों में मतदाता जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जयप्रकाश नगर, अररिया में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में बालिकाओं के बीच रंगारंग सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें रंगोली, पेंटिंग, लेखन, वाद-विवाद, गायन और नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने “मतदाता जागरूकता अभियान” के तहत रंगोली, पोस्टर और नारेबाजी के माध्यम से मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
बालिकाओं ने संदेश दिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगी, बल्कि अपने परिवार और समुदाय में भी सभी को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं और युवा मतदाताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
इसी क्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय, अररिया में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मतदान शपथ, मानव श्रृंखला, और मतदाता जागरूकता रंगोली जैसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का आह्वान किया गया।
वहीं, जीविका दीदियों और विकास मित्रों द्वारा जिले के विभिन्न पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने मतदान करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ ली।
कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “हर मतदाता लोकतंत्र की सशक्त नींव है”। मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य भी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने कहा कि ऐसे स्वीप कार्यक्रम न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक होंगे, बल्कि समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करने का माध्यम भी बनेंगे।























