सिकटी (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 9, उफरैल चौक एसबीआई शाखा के समीप शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस भीषण अग्निकांड में तीन गाय और एक बछड़ा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घर में रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर और अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए। अनुमानित रूप से दो लाख रुपये से अधिक की क्षति बताई जा रही है। गृहस्वामी दिनेश चौधरी ने बताया कि वह रात में परिवार सहित सोया हुआ था। अचानक गर्मी और जलने की गंध से जागने पर देखा कि पूरा घर आग की लपटों में घिरा हुआ है।
शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और पंपसेट की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के प्रयास से आसपास के घरों को जलने से बचाया जा सका। आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही सिकटी अंचलाधिकारी मनीष कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं पशु चिकित्सक डॉ. शांतनु कुमार ने मृत पशुओं की जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंपने की बात कही है।
अररिया : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित कमिटी सदस्यों को दिया प्रशस्ति पत्र दिया
- अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी व महासचिव संजीव सिन्हा ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व पदाधिकारियों को किया सम्मानित नजरिया न्यूज...























