बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अररिया जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या गड़बड़ी की संभावना को खत्म करने के उद्देश्य से शुक्रवार की सुबह अररिया मंडल कारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग ढाई घंटे तक जेल के सभी वार्डों की बारीकी से तलाशी ली। इस दौरान जेल परिसर में हर कोने और बैरक की जांच की गई। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक या प्रतिबंधित सामान बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयार है।
उन्होंने आगे बताया कि जेलों में बंद कैदियों की गतिविधियों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी बाहरी प्रभाव या अवैध संचार की संभावना को रोका जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के मद्देनज़र जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी अभियान जारी रहेगा।