बीरेंद्र पांडेयशिक्षा संवाददाता किशनगंज, 08अक्टूबर।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं डिजिटल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों को PRO ऐप एवं ECINET ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाना है।
इसी क्रम में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे, मेची सभागार, किशनगंज में जिला पंचायत राज कार्यालय, किशनगंज के अधीन कार्यरत सभी प्रखंडों एवं पंचायतों के कार्यपालक सहायकों को एक विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी / आईटी प्रबंधक, समाहरणालय, किशनगंज द्वारा आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कार्यपालक सहायकों को PRO एवं ECINET ऐप के प्रयोग में दक्ष बनाकर उन्हें पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने में सक्षम बनाना था।
प्रशिक्षण के दौरान निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया —
1. मतदान के दिन पीठासीन पदाधिकारी (PRO) द्वारा ECINET ऐप का उपयोग अनिवार्य होगा।
2. PRO द्वारा ऐप में दर्ज किया गया प्रत्येक डेटा सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित होना चाहिए।
3. सभी आवश्यक सूचनाएं निर्धारित समयसीमा के भीतर ऐप में अपलोड की जानी चाहिए।
4. मतदान समाप्ति के उपरांत ऐप में दर्ज आंकड़े फॉर्म 17C में दिए गए विवरण से पूर्णतः मेल खाने चाहिए।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि PRO ऐप के माध्यम से निम्नलिखित प्रमुख सूचनाएं दर्ज की जानी हैं —
मतदान दल के आगमन की स्थिति
मॉक पोल की सूचना
मतदान प्रारंभ की स्थिति
मतदान की प्रगति (Voter Turnout)
मतदान की समाप्ति
P1 रिपोर्ट
अतिरिक्त रूप से यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी का मोबाइल नंबर ऐप पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत हो तथा मोबाइल प्रीपेड हो, जिसमें पर्याप्त डेटा एवं SMS पैक उपलब्ध हो, ताकि रिपोर्टिंग में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को डिजिटल, पारदर्शी, समयबद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता एवं प्रभावशीलता को और सुदृढ़ किया जा सके।























