=फेक न्यूज एवं पेड न्यूज पर अंकुश लगाने के लिए मीडिया कोषांग को लोकसभा चुनाव 2024 की भूमिका की प्रशंसा करते हुए दिलाई याद
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज,8अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव 2025: एम.सी.एम.सी. प्रमाणन के बिना कोई राजनीतिक विज्ञापन प्रसारित न करें – जिला पदाधिकारी विशाल राज
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित करके संबोधित किया।
पेड न्यूज, फेक न्यूज, आदर्श आचार संहिता एवं सोशल मीडिया की भूमिका जैसे विषयों पर उन्होंने विस्तार से बातचीत की । निष्पक्ष, तथ्य एवं जिम्मेदार रिपोर्टिंग की चुनौतियों से मीडिया को अवगत कराया ।
शुरुआत में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने सभी डिजिटल मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर प्रकाशित प्रत्येक समाचार सामग्री के सत्यापन की जिम्मेदारी संबंधित प्रकाशक की है। उन्होंने सभी से अपील की कि किसी भी समाचार को प्रकाशित करने से पूर्व उसकी सत्यता की पूरी जांच अवश्य कर लें तथा फेक न्यूज से संबंधित मामलों में विशेष सावधानी और संवेदनशीलता बरतें।
MCMC के नोडल पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के पक्ष में प्रचारात्मक समाचार या सामग्री का प्रसारण करना आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सूचनाएं अत्यंत तीव्र गति से प्रसारित होती हैं, अतः केवल सत्य, प्रमाणित एवं निष्पक्ष समाचार ही साझा किया जाए।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025- किशनगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने कहा -किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण या छवि निर्माण वाली सामग्री से बचना ही लोकतांत्रिक पत्रकारिता की सच्ची भावना है
= ग्राउंड रिपोर्टिंग निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं जनहितमुखी होनी चाहिए: जिला निर्वाचन पदाधिकारी
इस अवसर पर एम.सी.एम.सी. कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय रहा था और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भी उसी प्रकार का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि बिना एम.सी.एम.सी. सर्टिफिकेशन के कोई भी सोशल मीडिया चैनल या पोर्टल किसी राजनीतिक विज्ञापन (Political Ad) का प्रसारण नहीं करेंगे।
उन्होंने पेड न्यूज और फेक न्यूज के बीच अंतर को विस्तार से समझाया तथा सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि खबरों को साझा करने से पूर्व तथ्यों का पूर्ण सत्यापन करें।
अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी श्री राज ने कहा कि सोशल मीडिया आज सूचना प्रसारण का सबसे संवेदनशील माध्यम है, जहां कोई भी खबर कुछ ही क्षणों में वायरल हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनी रहे।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी से संबंधित प्रचार, विज्ञापन या समाचार केवल एम.सी.एम.सी. से प्रमाणन प्राप्त करने के बाद ही प्रकाशित या प्रसारित किए जाए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को पेड न्यूज अथवा फेक न्यूज से संबंधित कोई शंका हो तो एम.सी.एम.सी. कोषांग के नोडल पदाधिकारी से संपर्क कर स्पष्टीकरण प्राप्त करें, और बिना प्रमाणन के कोई भी राजनीतिक समाचार प्रकाशित न करें।
अंत में, श्री विशाल राज ने डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं जनहितमुखी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण या छवि निर्माण वाली सामग्री से बचना ही लोकतांत्रिक पत्रकारिता की सच्ची भावना है।
बैठक में एम.सी.एम.सी. कोषांग के पदाधिकारी/कर्मीगण, मीडिया कोषांग के सदस्य तथा जिले के विभिन्न डिजिटल मीडिया पत्रकार एवं सोशल मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।























