नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर अररिया जिले में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार लगातार विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज जिला अतिथि गृह अररिया का निरीक्षण किया, जहाँ आगामी विधानसभा चुनाव में आने वाले ऑब्जर्वर (प्रेक्षक) के आवासन की व्यवस्था की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अतिथि गृह की सफाई, सुरक्षा, आवासीय सुविधाओं, खानपान व्यवस्था एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की बारीकी से जांच की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑब्जर्वर के ठहरने से पूर्व सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यवस्थाएँ आयोग के मानक के अनुरूप होनी चाहिए और समय पर सभी सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ।
इस अवसर पर प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य में शिथिलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करना होगा।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की घोषणा कर दी गई है। बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें अररिया जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दूसरे चरण में 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को निर्धारित है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है और प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है।























