नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अररिया जिले में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने आज विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कार्य की प्रगति, व्यवस्थाओं और अधिकारियों की तत्परता का विस्तृत जायजा लिया। इस क्रम में डीएम ने स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल, अररिया का दौरा किया और वहां चल रहे प्रशिक्षण सत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित मास्टर ट्रेनरों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से बातचीत की तथा निर्वाचन से जुड़ी जानकारी और प्रशिक्षण की गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ की।
डीएम अनिल कुमार ने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, मतगणना की विधि और निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने प्रशिक्षण केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था और तकनीकी उपकरणों की कार्यक्षमता की भी जांच की। साथ ही यह निर्देश दिया कि प्रशिक्षण में सभी कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ है, और इसके माध्यम से ही मतदाताओं को एक निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव का अनुभव कराया जा सकता है।
इस निरीक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
विदित हो कि अररिया जिले में स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल, अररिया पब्लिक स्कूल, एम.जी.एस. उच्च विद्यालय (अररिया आर.एस.) और स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, राजोखर को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। इन केंद्रों पर 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।























