नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार के दिशा-निर्देश पर प्रशासनिक तैयारियाँ तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में आज जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय क्षेत्र में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान बिना हेल्मेट चलने वाले, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखने वाले तथा सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान काटे गए। कई वाहनों के कागजातों की भी जांच की गई और जिनके दस्तावेज अधूरे पाए गए, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले में वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन या उपद्रवी तत्वों की आवाजाही पर नियंत्रण रखना है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से पूरी हो सके।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी वाहन चालकों को निर्देश दिया गया है कि वे वाहन चलाते समय अपने सभी वैध कागजात — जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र — अपने साथ रखें। साथ ही, यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए जिले में आने-जाने वाले सभी मार्गों पर नियमित जांच अभियान जारी रहेगा। किसी भी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान संबंधित पुलिस पदाधिकारी और परिवहन कर्मी उपस्थित थे।























