नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में आईसीडीएस (ICDS) अररिया द्वारा गुरुवार को एक विशेष स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका और ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में महिलाओं एवं नवमतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। उपस्थित महिलाओं ने “Vote for Bihar – Proud to be a Voter (गर्व है, मैं मतदाता हूँ)” का संदेश देते हुए आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।
सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने रंगोली, गीत, नारे और स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे प्रभावशाली नारों ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। मतदान के प्रति जनजागरण फैलाने के उद्देश्य से प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से यह संदेश दिया कि हर एक वोट लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करता है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। अगर हर नागरिक अपने मत का प्रयोग जिम्मेदारी से करे, तो समाज और राज्य दोनों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने यह भी बताया कि महिला मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी लोकतांत्रिक प्रणाली को और सशक्त बनाएगी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं और कर्मियों ने यह प्रण लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगी और दूसरों को भी मत डालने के लिए प्रेरित करेंगी। कार्यक्रम का माहौल उत्साह, देशभक्ति और जनजागरण से भरा हुआ था, जो लोकतंत्र के प्रति जनता की गहरी निष्ठा का प्रतीक बना।
इस प्रकार, रानीगंज प्रखंड में आयोजित यह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम न केवल मतदान को लेकर उत्साह जगाने में सफल रहा, बल्कि इसने एक सशक्त संदेश भी दिया — “मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है।”























