नजरिया न्यूज़, बथनाहा संवाददाता रंजन राज।
भारत-नेपाल सीमा के पास तस्करी पर 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बथनाहा की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार की रात को बाह्य सीमा चौकी “ई” समवाय बेला के अंतर्गत बेला गांव, वार्ड संख्या 08 के नजदीक भारतीय बोर्डर, सीमा स्तंभ संख्या 197/4 के पास भारतीय साइड लगभग 100 मीटर पर ब्राउन शुगर की तस्करी पकड़ ली गई।
तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 02 नेपाली और 01 भारतीय शामिल हैं। ये तस्कर ब्राउन शुगर नेपाल ले जाने की फिराक में थे। कुल 33 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई।
एसएसबी टीम और बिहार पुलिस, थाना बसमतिया की नाका टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद बुधवार को करीब 2:00 बजे तस्करों को बसमतिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता से यह बड़ी कामयाबी मिली है, जिससे सीमा सुरक्षा और तस्करी पर कड़ी निगरानी का संदेश मिला है।























