शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन।
नजरिया न्यूज़, कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज।
सिकटी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्माने लगा है। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। इसी क्रम में कुआडी़ थाना पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकालकर इलाके में सुरक्षा का सख्त संदेश दिया।
फ्लैग मार्च कुआडी़ बाजार, गरैया, मधुबनी और आसपास के क्षेत्रों में किया गया। इस दौरान पुलिस बल और बीएसएफ के जवानों ने मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च करते हुए स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की।
थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह फ्लैग मार्च आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। मौके पर एसआई विकास कुमार सिंह, गोपाल सिंह समेत बीएसएफ के दर्जनों जवान मौजूद थे।
फ्लैग मार्च के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा का माहौल और अनुशासन का संदेश दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस-बीएसएफ के इस संयमित और सशक्त प्रदर्शन का स्वागत किया।
थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, इसे भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। वही जगह-जगह लगे नेताओं प्रचार प्रसार वाली बैनर पोस्टर भी हटाए गए।























