आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
रानीगंज बाजार स्थित कलावती छात्रावास प्रांगण में सोमवार को जन सुराज सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, बुद्धिजीवी वर्ग, युवाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशांत किशोर की जन सुराज विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष अली रजा ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “प्रशांत किशोर का जन सुराज आंदोलन बिहार में एक नई सोच लेकर आया है। यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि जनता के अधिकार और विकास की लड़ाई है। अब जनता खुद अपने भविष्य का रास्ता तय करेगी।”वहीं जिला प्रभारी चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कहा कि “आज राजनीति जाति और पैसे के दायरे में सिमट गई है। जन सुराज उस परंपरा को तोड़ते हुए एक ऐसी राजनीति की शुरुआत कर रहा है जिसमें जनता नीति तय करेगी और नेता उस नीति का पालन करेंगे। बिहार को बदहाल व्यवस्था से निकालने के लिए जन सुराज ही विकल्प है।”
सम्मेलन में मौजूद जन सुराज के संभावित प्रत्याशी अजीत पासवान ने कहा कि “हम जनता के बीच से आने वाले लोग हैं। प्रशांत किशोर ने हमें सिखाया है कि जनता की भागीदारी के बिना किसी भी व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है। रानीगंज में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हम जनता के साथ मिलकर काम करेंगे।”सभा में वक्ताओं ने जन सुराज की रूपरेखा, पंचायत स्तर पर संगठन विस्तार, युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने तथा जनता के मुद्दों पर संवाद की आवश्यकता पर भी विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने “बदलाव हम लाएंगे” का नारा लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का भी आह्वान किया। मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने जन सुराज से जुड़ने की घोषणा की मौके पर, रमेश कुशवाहा, राजकुमार पासवान, अजीत पासवान, कृतिनंद राम, भोला ऋषिदेव, मो सज्जाद, नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, प्रवक्ता सन्नी सिंहा, नगर महासचिव अमित अनुराग, मनोज यादव मनोज यादव विकास यादव, विकास यादव,आदि थे























