आज समाहरणालय, किशनगंज स्थित एन.आई.सी. कक्ष में सांसद, किशनगंज लोकसभा क्षेत्र डॉ. मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यह मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार ने 21.01.2025 को किशनगंज जिला में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के आलोक में रमजान नदी के डिसिल्टेशन, चैनलाइजेशन एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया ।
यह कार्य जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा स्वीकृत किया गया है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि ₹987.01 लाख है। उक्त कार्य देगसारा पुल से मझिया पुल तक कुल 9.45 कि.मी. की लंबाई में किया जाएगा, जिसका लक्ष्य दिनांक 31.01.2026 तक पूरा करने का है।
साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत किशनगंज जिले में निम्नलिखित दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया गया —
1. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन, किशनगंज — प्रशासनिक स्वीकृति राशि ₹30.74 करोड़।
2. प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, पोठिया — प्रशासनिक स्वीकृति राशि ₹16.62 करोड़।
इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन से जिले के प्रशासनिक तंत्र को सुदृढ़ता मिलेगी तथा जनहित से जुड़े कार्यों की गुणवत्ता एवं गति में उल्लेखनीय सुधार होगा।

किशनगंज, बिहार -जनवरी 2026 से पहले रमजान नदी का होगा 987.01लाख रुपये से कायाकल्प
“मुख्यमंत्री ने नदी डिसिल्टेशन एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यों का किया शिलान्यास”
=दिशा की हुई बैठक, सांसद ने की अध्यक्षता
बीरेंद्र पांडेय , शिक्षा संवाददाता किशनगंज, 06 अक्टूबर।
=================
सांसद की अध्यक्षता में दिशा की हुई बैठक
जिला परिषद स्थित मेची सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने की।
बैठक के दौरान बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा की संभावना को ध्यान में रखते हुए दिशा की संक्षिप्त समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बाढ़ से प्रभावित लोगों की स्थिति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड में SDRF टीम द्वारा बचाव कार्य संचालित किया गया है तथा प्रभावित परिवारों तक राशन एवं आवश्यक सामग्री पहुँचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, और राहत कार्य निरंतर जारी रहेगा।
बैठक में कृषि क्षेत्र में बाढ़ से हुई क्षति का भी मुद्दा उठाया गया। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार कृषि क्षेत्र में हुई क्षति का आकलन किया जाएगा, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
इसके अलावा सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना, स्वच्छता मिशन तथा अन्य विकासात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीआरडीए निदेशक, जिला योजना पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।























