आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज रानीगंज
रानीगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में बहुप्रतीक्षित रजिस्ट्री भवन का आज भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल कुमार, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्थानीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ की गई। जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि “रजिस्ट्री भवन का निर्माण ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी। अब रजिस्ट्री से जुड़ी सभी कार्यवाही रानीगंज में ही संपन्न होगी, जिससे आम जनता को जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यह भवन ग्रामीण सुविधा और प्रशासनिक पारदर्शिता दोनों को मजबूत करेगा।”वहीं विधायक अचमित ऋषिदेव ने कहा कि “विकास की यह नई इमारत रानीगंज के लोगों के लिए सौगात है। क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी हैं और हमारी सरकार जनता की सुविधा के लिए तत्पर है।
”मुखिया संघ अध्यक्ष प्रिंस विक्टर ने कहा कि “यह भवन आम जनता की सहूलियत के लिए बनाया गया है। अब लोगों को रजिस्ट्री के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। कार्यक्रम में बीडीओ रूबी कुमारी, मुख्य पार्षद रूपा देवी, प्रमुख प्रतिनिधि मोइदूर रहमान,विधायक प्रतिनिधि मनी सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सह पार्षद सुमन झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजू मंडल, कन्हैया मिश्रा, युवा जदयू अध्यक्ष प्रिंस कुमार,पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।























