नज़रिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा होते ही अररिया जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित परमान सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम अनिल कुमार ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत अररिया जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर मतदान दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगा। घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
डीएम अनिल कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तय की गई है। मतगणना 14 नवंबर को होगी और संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
जिले के छह विधानसभा क्षेत्र – नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी – में कुल 23.58 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 10.33 लाख पुरुष, 9.73 लाख महिलाएं और 973 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 2,358 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पेयजल, शौचालय, रैम्प और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।
डीएम ने बताया कि चुनाव संचालन के लिए जिले में 3,689 बैलेट यूनिट, 3,148 कंट्रोल यूनिट और 3,171 वीवीपैट उपलब्ध कराई गई हैं। सभी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच पूरी कर ली गई है। आचार संहिता के पालन और चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में 6 सहायक व्यय प्रेक्षक, 6 वीडियो सर्विलांस टीम, 6 वीडियो व्यूइंग टीम, 18 फ्लाइंग स्क्वॉड, 54 स्टैटिक सर्विलांस टीम और 6 अकाउंटिंग टीम तैनात की गई हैं।
चुनाव में प्रति उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है। जिले के मतदाता 1950 टोल-फ्री नंबर और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल ऐप पर दर्ज कराई जा सकती है।
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान के लिए ईपीआईसी कार्ड के साथ 12 अन्य सरकारी पहचान पत्रों को भी मान्यता दी गई है। डीएम ने जिले के सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान में सहयोग करने की अपील की।























