. मंदिर कमिटी की बैठक में लिये गए बारह प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया
. प्रभारी महासचिव आनंद रंजन उर्फ सुक्कू बनाए गए
नजरिया न्यूज (विकास प्रकाश), अररिया।
जिला मुख्यालय के वार्ड 21 चित्रगुप्त नगर मुहल्ले में पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाया जाएगा.
यह निर्णय रविवार को श्री लक्ष्मीनारायण श्री चित्रगुप्त श्री बजरंगबली मंदिर परिसर में मंदिर कमिटी के सदस्यों की बैठक आयोजित बैठक में लिया गया है.
बैठक की अध्यक्षता कमिटी के संरक्षक सत्येन्द्र नाथ शरण ने की हैं.
बताया गया कि बैठक में आगामी श्री चित्रगुप्त पूजा 2025 के मद्देनजर बारह (12) महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए. इनमें सर्वप्रथम सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया हैं कि इस वर्ष श्री चित्रगुप्त पूजा में शाही खिचड़ी का महाभोग सार्वजनिक रूप से पूजा के दूसरे दिन आने वाले सभी भक्तों के बीच पूर्व वर्षों की तरह वितरित किया जाएगा.
बैठक में कोषाध्यक्ष फणींद्र रंजन उर्फ कन्हैया के द्वारा साल भर का आय – व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे अंकेक्षक विनीत प्रकाश के जांचोपरांत सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों के द्वारा पारित किया गया.
बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि स्वेच्छा से बीमारी से ग्रसित मंदिर कमिटी के महासचिव रामा कांत जायसवाल के द्वारा पद से हटने की चर्चा के बाद चित्रगुप्त पूजा 2025 तक सर्वसम्मति से प्रभारी महासचिव के पद पर आनंद रंजन उर्फ सुक्कू को पदभार सौंपा गया है. महासचिव के पद का चुनाव चित्रगुप्त पूजन उपरांत किया जाएगा.
बैठक में यह भी प्रस्ताव लिया गया कि मंदिर कमिटी का विस्तार जरूरी है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर कमिटी में संरक्षक के रूप में कपिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, ब्रजमोहन प्रसाद सिन्हा, भूपेश्वर प्रसाद वर्मा, आनंद मोहन प्रसाद सिन्हा, सत्येन्द्र नाथ शरण, विनोद प्रसाद, धीरेन्द्र राय, गोपाल प्रसाद, वीर सिंह, गौरीशंकर प्रसाद शिवजी जायसवाल व रामा कांत जायसवाल रहेंगे. जबकि अध्यक्ष प्रहलाद शरण वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा उर्फ दीपू, उपाध्यक्ष मनीष कुमार रॉय, प्रभारी महासचिव आनंद रंजन उर्फ सुक्कू, संयुक सचिव क्रमशः राजीव वर्मा डब्लू व निशांत शेखर उर्फ गोल्डी, कोषाध्यक्ष फणींद्र रंजन उर्फ कन्हैया, उप कोषाध्यक्ष क्रमशः एकलव्य शरण व विक्की रंजन वर्मा, मंदिर व पूजा व्यवस्थापक क्रमशः विद्या वर्मा, प्रेरणा सिन्हा, मोनिका रंजन व रीना जैन, अंकेक्षक सह मीडिया प्रभारी विनीत प्रकाश, कार्यकारिणी सदस्यों में विनय वर्मा, दीपक सिन्हा सोनी, संजय कुमार वर्मा बबलू, अरविंद श्रीवास्तव, विवेक प्रकाश, पंकज सम्राट, सूर्य नारायण भोलू, दिवेश कुमार सिन्हा, राज साकेत, दुर्गानंद ठाकुर, पियूष वर्मा, मनोज कुमार ठाकुर रहेंगे.
मंदिर कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा उर्फ दीपू ने कहा कि हम सभी लोग मिलजुलकर मंदिर के विकास कार्य को आगे बढ़ाए. इसमें सभी लोगों को बढ़चढकर हिस्सा लेनी चाहिए.
बैठक में उपस्थित अंकेक्षक सह मीडिया प्रभारी विनीत प्रकाश ने कहा कि समाज से जुड़े अनुभवी समाजसेवी गौरीशंकर प्रसाद, प्रताप जैन, विजय जैन, रंजीत कुमार का मंदिर निर्माण व मंदिर पूजन कार्यों के प्रति अविस्मरणीय योगदान रहा है. इनके द्वारा समाजसेवी एकलव्य शरण उर्फ पम्मू जी की भी भूरि भूरि प्रशंसा की गई.
बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक विनोद प्रसाद (अधिवक्ता), कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा उर्फ दीपू सहित प्रताप जैन, विनय वर्मा, संजय वर्मा बबलू, आनंद रंजन उर्फ सुक्कू, राजीव वर्मा डब्लू, निशांत शेखर उर्फ गोल्डी, विक्की रंजन वर्मा, फणींद्र रंजन उर्फ कन्हैया, विवेक प्रकाश व विनीत प्रकाश, यश कुमार आदि उपस्थित दिखे.























