नजरिया न्यूज़, कुर्साकांटा/सिकटी ।
लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से सिकटी विधानसभा क्षेत्र की नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। बकरा, नुना, भलुवा, बर्जान, प्रमाण समेत कई नदियां उफान पर हैं। ये सभी नदियां नेपाल के पहाड़ी इलाकों से होकर बिहार में प्रवेश करती हैं, जहाँ लगातार बारिश के कारण जलस्तर में और बढ़ोतरी हो रही है।
नदियों के तेज बहाव से कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों में बसे गांवों में पानी घुसने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी स्थिति तो सावन-भादो महीने में देखी जाती है, लेकिन इस बार अक्टूबर माह में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। किसानों के चेहरों पर चिंता साफ झलक रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा, तो आने वाले दो दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
नदी किनारे बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
राजस्व व आपदा विभाग की टीमें भी क्षेत्र में सक्रिय हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।























