नजरिया न्यूज़, घुरना (अररिया)। रंजन राज।
सोमवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बथनाहा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बाह्य सीमा चौकी “जी” समवाय घुरना के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। ज्वाइंट गश्ती के दौरान भारतीय सीमा के अंदर लगभग 2.5 किलोमीटर दूर, पथराहा गांव वार्ड संख्या 13 स्थित मोबाइल टॉवर के पास तथा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191 के नजदीक से भारी मात्रा में नेपाली शराब और एक स्कार्पियो वाहन जब्त किया गया।
एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने कुल 2413 बोतल नेपाली शराब (प्रति बोतल 300 मिली) बरामद की, जिसकी कुल मात्रा लगभग 723.9 लीटर बताई गई है। शराब के साथ एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त किया गया।
जब्त शराब और वाहन को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद घुरना थाना को सुपुर्द कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।























