नजरिया न्यूज़ सोनामनी, रंजन राज।
सोनामनी थाना पुलिस ने रविवार की रात करीब 8:30 बजे भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के धान के खेत से बड़ी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से 150 बोतल उमंग-300 Ml की कुल 47 लीटर शराब जब्त की है।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। बरामद शराब की जब्ती सूची बनाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।























