नजरिया न्यूज़, सिकटी संवाददाता रंजन राज।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 52वीं वाहिनी, अररिया ने शुक्रवार देर रात नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। कमांडेंट श्री महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी केलाबाड़ी के कार्मिकों ने गश्ती के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मनोसक्रिय कैप्सूल और टैबलेट जब्त किए।
घटना रात लगभग 10:45 बजे सीमा स्तंभ संख्या 161 के पास हुई। दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीले रंग के प्लास्टिक थैले में सामान लेकर भारत से नेपाल की ओर जा रहे थे। संदेह होने पर एसएसबी जवानों ने उन्हें रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान थैले से Dicyclomine HCL Tablets I.P. 20 mg के 500 पैकेट तथा Tramadol Hydrochloride Capsules I.P. 50 mg के 980 पैकेट बरामद किए गए, जिन्हें अवैध रूप से नेपाल ले जाया जा रहा था।
पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान मो. रिजवान (46 वर्ष) और बौना कासिम (40 वर्ष), दोनों निवासी केलाबाड़ी, सिकटी, अररिया के रूप में हुई। इसके बाद आरोपियों को जब्त दवाइयों सहित आगे की कार्रवाई के लिए सिकटी पुलिस को सौंप दिया गया।
एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी और अधिक प्रबलता से जारी रहेगा तथा इसमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि गैर-कानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लग सके।
इस अभियान में एसएसबी सीमाचौकी के उपनिरीक्षक रामानंद चौहान, मु०आ० उपेंद्र राय, आ०सा० नंदादुलाल बिस्वास, विनय कुमार तथा बिहार पुलिस की ओर से स०उप०नि० लाल कुमार यादव शामिल रहे।























