वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो,किशनगंज,4अक्टूबर।
रिश्तेदार और समाज और परिवार। यह इकाई सबसे ज्यादा भरोसमंद है। इसी इकाई पर से भरोसा डिगने की घिनौनी तस्वीर सामने आई है।
पुलिस कानून के साथ खड़ी होकर पीड़िता को राजस्थान से बरामद किया हैं। पीड़िता को मानसिक आघात से उबरने में लंबा समय लगेगा।
पुलिस के मुताबिक न्यायालय में पीड़िता का बयान दर्ज करा दिया गया है।
17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुई यह घटना शारीरिक शोषण और वस्तु की तरह तीन लाख रुपये में बेंचने की है।
जबरन शादी करने की भी है। मानव तस्करी, बलात्कार और बाल विवाह का भी हैं।
पीड़िता के जीवन की त्रासदी की शुरुआत एक दशक पहले हुई, जब उसके माता-पिता का निधन हो गया। इसके बाद किशनगंज जिले के एक थाना क्षेत्र में जहां उसके मामा और बुआ का घर है। वहां आश्रय मिलता है।
प्रताड़ना से तंग आकर 18 अगस्त को वह अपनी बुआ का घर छोड़कर चली गई और भटकते हुए निकट के बाजार में पहुंच जाती है।
एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। लेकिन, इस अधेड़ ने उसे धोखा दिया । असलम नामक एक युवक के हवाले कर दिया। असलम और उसका भाई उसे शादी का झांसा देकर अपने घर ले गए।
इसके बाद का दौर पीड़िता के लिए नरक से कम नहीं था। दोनों भाइयों ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया।
दुष्कर्मी असलम ने पीड़िता को राजस्थान ले जाकर एक व्यक्ति को तीन लाख रुपये में बेंच दिया। राजस्थान में भी जुल्म का सिलसिला जारी रहा।

किशनगंज, बिहार -रिश्तेदार और समाज और परिवार। यह इकाई सबसे ज्यादा भरोसमंद है। इसी इकाई पर से भरोसा डिगने की घिनौनी तस्वीर सामने आई है-नजरिया न्यूज किशनगंज
जिस व्यक्ति ने उसे खरीदा था, उसने भी उसे दूसरे अधेड़ व्यक्ति को बेंच दिया। इस दूसरे खरीददार ने एक मंदिर में जाकर पीड़िता के साथ जबरन विवाह किया।
बेमेल और जबरन विवाह से तंग पीड़िता को अपने परिजनों को फ़ोन करने का मौका मिल गया।
परिजनों ने तुरंत किशनगंज जिले के संबंधित थाना में पहुंचकर पुलिस को दास्तान की जानकारी दी।
पीड़िता को राजस्थान से किशनगंज की ने छुड़ाया। उसकी मेडिकल जांच करवाई। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया ।
प्राथमिकी दर्ज
गौरतलब है कि पीड़िता के गायब होने के बाद उसके मामा ने किशनगंज जिले के संबंधित थाना में लिखित शिकायत की।मामले में मानव तस्करी, बलात्कार और जबरन विवाह जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 39/25 दर्ज किया गया है।183 का बयान न्यायालय में हो चुका है।बयान में कितने लोगों का नाम है, कोर्ट बंदी के कारण बयान अभी हमारे पास नहीं आया है। आने के बाद सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।























