नजरिया न्यूज़, अररिया। बयूरो रिपोर्ट।
भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर जिलेबिया मोड़ पर रात करीब 9 बजे दुर्गा पूजा मेले से लौट रहे एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान मोहम्मद सलाम, पिता मोहम्मद नसीरुद्दीन, निवासी रघुनाथपुर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शि खुद घायल मोहम्मद सलाम अपने दो-तीन दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा मेला देखने गया था। मेला जाते समय रास्ते में अचानक पांच की संख्या में आए अज्ञात युवक उनके पास आकर छिनतई करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने सलाम पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को भरगामा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। अररिया सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर तारिक जमा ने प्राथमिक जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए सलाम को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घायल सलाम ने बताया कि हमला करने वाले पांचों युवक अज्ञात थे और वह उन्हें नहीं पहचानता। घायल व्यक्ति के पिता ने भरगामा थाना में आवेदन देने की बात कही है
इस घटना से रघुनाथपुर भरगामा थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दुर्गा पूजा के मौके पर हुए इस हमले के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।























