वीरेंद्र चौहान, ब्यूरोचीफ नजरिया न्यूज, किशनगंज, 29सितंबर।
नवरात्र पर्व !मां दुर्गा के दरबार के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। मंदिरों और पंडालों में पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं कतारबद्ध हैं। माहौल भक्तिमय है।
शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को देवी के पट खोले गए, जिसके बाद भक्तों में दर्शन और पूजा-अर्चना को लेकर उत्साह है।
वैदिक रीति रिवाज से आज महा सप्तमी के दिन देवी के सातवें स्वरूप, मां कालरात्रि की पूजा की गई और श्रद्धालुओं ने फल, फूल, मिठाई और अन्य चढ़ावों से मां को प्रसन्न करने की पूजा कर रहे हैं।
किशनगंज शहर के मां दुर्गा के मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ है। “जय माता दी”, “जय शेरेवाली” की जयकारे गूंज रहे हैं।
श्रद्धालुओं ने भक्ति के भाव में झूमते हुए भजन और गीतों का गायन भी किया। शहर में भक्तिपूर्ण माहौल है।
किशनगंज शहर में रुईधासा टाउन क्लब पूजा समिति का पंडाल आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है।

बिहार – किशनगंज जिले के सभी 190 पूजा पंडाल एवं चौक चौराहों सहित कुल 255 स्थलों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है और जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरा की मदद से शहरी क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है -नजरिया न्यूज किशनगंज
हर साल विशेष थीम पर फोम के पंडाल का निर्माण किया गया है।दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच रहे हैं।
शहर में मनोरंजन क्लब,बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर लोहारपट्टी, नेपालगढ कॉलोनी,मोतीबाग काली मंदिर दुर्गा स्थान, पश्चिमपल्ली दुर्गा मंदिर, मिलनपल्ली , कालू चौक और धरमगंज पूजा पंडाल में भी श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ रही है।
अन्य प्रमुख पूजा पंडाल और दुर्गा मंदिरों में भी भक्तों की कतार लगी हुई हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है और माहौल भक्तिमय बनता जा रहा है।
पूजा कमेटी व पुलिस प्रशासन द्वारा उचक्कों व मनचले किस्म के असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से निगाह रखी जा रही है।किशनगंज जिले के सभी 190 पूजा पंडाल एवं चौक चौराहों सहित कुल 255 स्थलों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।और जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरा की मदद से शहरी क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है।























