नजरिया न्यूज/ संतोष कुमार,
भवानीपुर ,पूर्णिया।
पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर सोमवार के अहले सुबह लगभग 6बजे शराब लदे हुंडई कार नंबर बीआर 11 बीआर 8472 ने तीन लोगों को कुचल दिया । शराब लदे कार से कुचलने की वजह से दो छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी , जबकि एक बच्चा घायल हो गया । मृतक बच्ची धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर बलुआ पंचायत के सखुआटोला निवासी सुरेश हेम्ब्रम की पुत्री राजनंदनी कुमारी एवं गंगा हेम्ब्रम की पुत्री मोनिका कुमारी थी ।
मृतक राजनंदनी कुमारी बीएचयू बनारस में बीए की छात्रा थी , जबकि मोनिका नवोदय विद्यालय की तैयारी करती थी । घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने एसएच 65 को जाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया । लोगों को धक्का मारते हुए शराब लदा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में घुस गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में भरे शराब को लुटवा दिया । भवानीपुर पुलिस के द्वारा शराब लुटवाये जाने से घटनास्थल पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और जमकर पुलिस के बिरोध मे नारे लगाने लगे । लोगों के आक्रोश को देखते हुए भवानीपुर पुलिस मौके से खिसक गया । इस दौरान मौजूद लोगों में भवानीपुर पुलिस के प्रति काफी आक्रोश बना रहा ।
मौजूद लोगों ने प्रसाशन के समक्ष सवालिया लहजे में कहा कि घटना के महज दस मिनट के अंदर भवानीपुर पुलिस मौके पर कैसे पहुंची और पुलिस के द्वारा किसके इशारे पर कार का गेट खोलकर शराब लुटवा दिया गया । जबकि घटनास्थल धमदाहा थाना क्षेत्र में पड़ता है । इस बावत धमदाहा एसडीम अनुपम सीडीपीओ संदीप गोल्डी,सीओ कुमार रवींद्रनाथ एवं धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय बनता है । इसकी जांच कराया जायेगा । घटना की जानकारी पाकर धमदाहा सीओ कुमार रवींद्रनाथ, थानाध्यक्ष सरोज कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने का काम किया । परन्तु सड़क जाम कर रहे आक्रोशित किसी की बात नहीं माने ।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव भी मौके पर पहुंचे । उनके द्वारा भी आक्रोशितों को समझाया । इसके बावजूद सड़क जाम कर रहे आक्रोशित किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुए । सुबह छः बजे से ही आक्रोशितों के द्वारा सड़क जाम कर यातायात को पूर्णतया बाधित कर दिया गया । घटनास्थल पर दोनों मृतक बच्चियों के शव को रखकर परिजनों एवं सखुआटोला के लोग जमकर बवाल काटा । आक्रोशितों ने प्रशासन के सामने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इस शराब बंदी में इतनी मात्रा में शराब यहां कैसे पहुंच रहा है ।उन्होंने आगे बताया कि गाड़ी नं0 BR-11 BR 8472, हुंडई एस्टर, जो सूरज कुमार, पिता पवन भगत, निवासी पुरैनी बाजार, मधेपुरा के नाम से है,
















