नजरिया न्यूज़, पलासी,अररिया। संजय कुमार। अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सोमवार सुबह थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर धपड़ी गांव के वार्ड नंबर 01 स्थित झाड़ी से 73 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब बरामद की।
जानकारी के अनुसार, पलासी थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० सियाराम महतो ने बताया कि वे गृहरक्षक सिपाही धर्मानंद सरदार (8847), दीपक कुमार यादव (402026) और सुनील कुमार यादव (402128) के साथ पुलिस वाहन से क्षेत्र में दिवा गश्ती, वारंटी गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग तथा दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निकले थे।
सुबह करीब 08:10 बजे गश्ती के दौरान कलियागंज होते हुए उन्हें गुप्त सूचना मिली कि धपड़ी वार्ड नंबर 01 में सड़क किनारे झाड़ियों में बोरे में शराब छिपाई गई है। सूचना पर उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष को जानकारी दी और पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
करीब 08:35 बजे जब टीम धपड़ी पहुंची तो वहां पहले से कुछ ग्रामीण एकत्र थे। पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि झाड़ी में दो बोरे फेंके गए हैं। स्वतंत्र गवाह बनाने के लिए ग्रामीणों से अनुरोध किया गया, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया। इसके बाद पुलिस दल के गृहरक्षक सिपाही धर्मानंद सरदार और सुनील कुमार यादव को स्वतंत्र गवाह मानते हुए तलाशी अभियान शुरू किया गया।
तलाशी में झाड़ियों से दो बोरे बरामद हुए। पीले रंग के बोरे से 40 बोतल तथा मटमैले रंग के बोरे से 33 बोतल, कुल 73 बोतल (प्रत्येक 300 एमएल) नेपाली रेशम लीची शराब मिली, जिसकी कुल मात्रा 21.900 लीटर पाई गई। बरामद शराब को मौके पर ही जब्त कर विधिवत सूची तैयार की गई तथा दोनों गवाहों के हस्ताक्षर लिए गए।
इसके बाद पुलिस जब्त शराब और अन्य सामग्रियों को थाना मालखाना में जमा कर लाई। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और शराब का निर्माण, भंडारण, परिवहन तथा बिक्री संज्ञेय अपराध है। पुलिस ने कहा कि ऐसे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।