नजरिया न्यूज़, अररिया।
सीमांचल न्याय यात्रा के तहत गुरुवार को एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने अररिया के जोकीहाट में जबरदस्त राजनीतिक हमला बोला। रानी चौक पर आयोजित सभा में उन्होंने एक ओर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को आड़े हाथों लिया, वहीं AIMIM छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम पर जमकर बरसे। उन्होंने शाहनवाज को गद्दार करार देते हुए कहा कि वे न तो काम से और न ही अपनी मिल्लत से मोहब्बत रखते हैं।
सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि शाहनवाज आलम ने अपनी कौम और जमीर से वफादारी नहीं निभाई। उन्होंने याद दिलाया कि तस्लीमुद्दीन साहब के निधन के बाद जब शाहनवाज आलम को पार्टी ने गले लगाया था, तब उन्होंने कहा था कि “तस्लीमुद्दीन साहब भले ही नहीं रहे, लेकिन उनका बाप आज भी जिंदा है।” मगर सत्ता के लालच में शाहनवाज ने अपनी वफादारी बदल ली। ओवैसी ने कहा कि जो अपनी कौम और मिल्लत से बेवफाई करता है, वह गद्दार कहलाता है।
एआइएमआइएम प्रमुख ने कहा कि सीमांचल के लोगों ने शाहनवाज पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने उस भरोसे को तोड़ दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “सूबे में कयामत तक सुल्तान शेर कहलाते हैं और धोखा देने वाले मीर जाफर गद्दार के नाम से जाने जाते हैं।”
तेजस्वी प्रसाद यादव और महागठबंधन पर भी ओवैसी ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीमांचल की समस्याओं को लेकर महागठबंधन की सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर केवल राजनीति की गई। ओवैसी ने कहा कि सीमांचल की जनता अब ऐसे नेताओं को पहचान चुकी है और न्याय की लड़ाई में एआइएमआइएम के साथ खड़ी है।
सभा के बाद ओवैसी का काफिला जोकीहाट से अररिया के जीरो माइल पहुंचा। यहां उनका रोड शो हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद काफिला पूर्णिया की ओर रवाना हो गया।
ओवैसी के इस हमले से सीमांचल की राजनीति में नई हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम फिर से सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आक्रामक रुख अपनाएगी। वहीं, शाहनवाज आलम पर ओवैसी के बयान से आरजेडी खेमे में भी हलचल तेज हो गई है।
ओवैसी की यह सभा न सिर्फ AIMIM कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह बढ़ाने वाली रही, बल्कि सीमांचल की राजनीति में नए समीकरणों की ओर भी इशारा कर गई।























