नजरिया न्यूज, (रूबी विनीत), अररिया।
गुरुवार को न्यायमंडल स्थित पुराना सीजेएम भवन के प्रथम तल पर बने डीएलएसए सेक्रेटरी के प्रकोष्ठ में नालसा ड्रग अवेयरनेस एंड वैलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया (डाउन) योजना 2025 के कार्यान्वयन के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुआ.
इस समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता डीएलएसए सेक्रेटरी-सह-नोडल अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार डाउन योजना के कार्यान्वयन और प्रगति पर चर्चा करना है.
इसके लिए आज हमसभी यहां एकत्रित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में नालसा ने जिला स्तर पर उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए डाउन योजना शुरू की गई है. इसको जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत सफल बनाना है.
उन्होंने उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से कहा कि डाउन योजना के कार्यान्वयन और प्रगति मुख्य रूप से आपके विभाग के इर्द गिर्द घूमती है. डाउन योजना के कार्यान्वयन और प्रगति के लिए आपको कृत संकल्पित होकर जमीनी स्तर से जुड़कर कार्य को धरातल पर लाना होगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने डीएलएसए सेक्रेटरी-सह-नोडल अधिकारी रोहित श्रीवास्तव को आश्वस्त किया कि वे फ्लेक्स होडिंग आदि के जरिए प्रचार प्रसार कराने में तेजी लावेगे.
डीएलएसए सेक्रेटरी-सह-नोडल अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित सदर अस्पताल के मनोवैज्ञानिक-सह-परामर्शदाता शुभम कुमार को भी निर्देशित किया कि वे डाउन योजना के कार्यान्वयन और प्रगति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें.
इस मौके पर न्यायमंडल के जुडिशियल मजिस्ट्रेट विकास कुमार, डीएलएसए पैनल अधिवक्ता विनीत प्रकाश व मो परवेज आलम, सीनियर डिप्टी कलेक्टर अभिजीत कुमार, नगर परिषद अररिया के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चंद्रा राज प्रकाश के प्रतिनिधि, फारबिसगंज बीपीआरओ शशि रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, एडीसीपीयू शंभु कुमार रजक, सीडीएमओ कृष्ण कुमार कश्यप, मनोवैज्ञानिक सह परामर्शदाता शुभम कुमार, यूनिसेफ पटना से कंसल्टेंट अजय कुमार व राकेश कुमार, महिला पीएलवी लिपि कुमारी, रानीगंज पीएलवी बबलू राम, नरपतगंज पीएलवी विनय कुमार ठाकुर सहित डीएलएसए कर्मी नीरज कुमार झा, शेखर कुमार मौजूद दिखे.























