वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 22 सितम्बर।
मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा आज पटना से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों में लाइव प्रसारण के माध्यम से संपन्न हुआ।
इसी क्रम में किशनगंज जिला अंतर्गत जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित एन.आई.सी. कक्ष से प्रथम वर्गीय चार पशु चिकित्सालयों का उद्घाटन किया । इनमें—
1. कोचाधामन,
2. पथरघट्टी,
3. पहाड़कट्टा एवं
4. कुम्हियाँ, किशनगंज शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज का भी शिलान्यास किया , जिसकी प्राक्कलित लागत ₹10.9435 करोड़ है।

किशनगंज – मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रदान की गति और मजबूती-त्वरित टिप्पणी
मत्स्य प्रक्षेत्र के अंतर्गत निर्मित आधारभूत संरचनाओं का उद्घाटन भी इस अवसर पर किया गया—
ठाकुरगंज अंचल स्थित गुदरी बाजार, रेलवे स्टेशन के समीप प्रखंड स्तरीय मत्स्य बाजार, प्राक्कलित लागत ₹23.95 लाख।किशनगंज अंचल स्थित खगड़ा हाट में प्रखंड स्तरीय मत्स्य बाजार,प्राक्कलित लागत ₹23.95 लाख व कोचाधामन अंचल स्थित बरबट्टा हाट में पंचायत स्तरीय मत्स्य बाजार प्राक्कलित लागत ₹17.81 लाख शामिल हैं।
वर्णित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज के साथ-साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं जिले के प्रगतिशील मत्स्यपालक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि इन योजनाओं के कार्यान्वयन से किशनगंज जिले में पशुपालन एवं मत्स्य पालन क्षेत्र को सुदृढ़ आधार प्राप्त होगा तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति और मजबूती मिलेगी।























