वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 21 सितंबर।
सम्राट अशोक भवन में “नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत” अभियान के अंतर्गत युवा आध्यात्मिक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्ति की दिशा में प्रेरित करना, आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका को सुनिश्चित करना रहा।
यह कार्यक्रम खेल विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में और जिला प्रशासन, किशनगंज के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर डीएम किशनगंज विशाल राज मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया:
सुबह 7 बजे खगड़ा स्थित प्हवाई अड्डा से खेल भवन तक मैराथन दौड़ हुई। इसके उपरांत 7:30 बजे प्रतिभागियों ने साइकिल रैली में भाग लिया, जिसमें “नशा छोड़ो, जीवन संवारों”, “युवा शक्ति – राष्ट्र की शक्ति” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

किशनगंज, बिहार – युवाओं ने किया आत्ममंथन
=युवाओं के विचार और परिचर्चा” सत्र में प्रतिभागियों ने खुलकर अपने विचार रखे कि नशा की बढ़ती प्रवृत्ति को कैसे रोका जा सकता है और सरकार, समाज तथा स्वयं युवा इसमें क्या भूमिका निभा सकते हैं…
सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन एवं स्वागत सत्र के साथ मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें जिले भर से आए युवाओं, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
10:10 बजे से स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं आत्मनियंत्रण जैसे विषयों पर वक्ताओं ने प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात योग, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया गया, जिससे प्रतिभागियों ने मानसिक एवं शारीरिक रूप से खुद को जोड़ने का अनुभव किया।
मुख्य सत्र एवं अतिथि वक्ता
11 बजे से “नशा मुक्ति – अनुभव साझा” सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें कुछ पूर्व नशाग्रस्त युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे उन्होंने नशा छोड़कर समाज में एक सम्मानजनक जीवन अपनाया। उनके अनुभवों ने युवाओं को प्रेरित किया।इसके बाद 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चली जिसमें लोक नृत्य, गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
1 बजे से आयोजित “युवाओं के विचार और परिचर्चा” सत्र में प्रतिभागियों ने खुलकर अपने विचार रखे कि नशा की बढ़ती प्रवृत्ति को कैसे रोका जा सकता है और सरकार, समाज तथा स्वयं युवा इसमें क्या भूमिका निभा सकते हैं।
-समापन समारोह एवं सम्मान
जिला पदाधिकारी विशाल राज* ने कहा: “युवाओं को यदि सही दिशा दी जाए तो वे देश की सबसे बड़ी शक्ति बन सकते हैं। नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास को भी बाधित करता है। किशनगंज का हर युवा यदि यह संकल्प ले कि वह खुद भी नशे से दूर रहेगा और दूसरों को भी जागरूक करेगा, तो यह आंदोलन एक जनांदोलन बन जाएगा।”
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और सभी सहभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने ‘नशा मुक्त भारत’ के निर्माण में सहयोग देने की शपथ ली।























