नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले के आरएस थाना अंतर्गत चनरदेई गांव में साइकिल चोरी के मामले ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया। पुलिस की सक्रियता से न केवल साइकिल बरामदगी का रास्ता साफ हुआ, बल्कि अन्य चोरी की घटनाओं का भी पर्दाफाश हुआ।
थाना पुलिस ने 19 वर्षीय पंकज कुमार, पिता बुद्दु ऋषिदेव को साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में पंकज ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि चोरी की गई साइकिल उसके साथी प्रवीण कुमार के घर में छुपाकर रखी गई है। इस पर पुलिस दल तुरंत प्रवीण के घर पहुंचा, जहां परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि प्रवीण साइकिल लेकर अररिया गया है।
इस बीच पुलिस ने घर की तलाशी ली, जिसमें चौंकाने वाली बरामदगी हुई। वहां से पुराना गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी, प्लास्टिक की कुर्सियां और चापाकल के पुर्जे मिले। जब पंकज से इन सामानों के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि ये सभी सामान भी प्रवीण के साथ मिलकर पहले की गई चोरियों का नतीजा हैं
बरामद सामान को विधिवत जब्त कर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। इस कड़ी में संलिप्त पाए गए दो और लोगों — राजेंद्र गोस्वामी और सुलोचना देवी — को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव के स्थानीय लोग लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान थे। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि अन्य चोरी की घटनाओं का भी शीघ्र खुलासा होगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रवीण कुमार की तलाश जारी है। उसके पकड़े जाने के बाद चोरी की घटनाओं की पूरी श्रृंखला सामने आ जाएगी। फिलहाल पंकज के स्वीकारोक्ति बयान और बरामदगी के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है।
पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाकर ही दम लिया जाएगा।























