नजरिया न्यूज, भरगामा। जीतू दास।
भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल पंचायत में रविवार की शाम विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। विसर्जन जुलूस में शामिल एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय बिनोद सरदार की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कुशमौल पंचायत वार्ड संख्या 1 निवासी कमलेश्वरी सरदार का पुत्र बिनोद सरदार विसर्जन जुलूस के दौरान मुकेश साह के महिंद्रा ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक असंतुलित होकर वह नीचे गिर पड़ा और ट्रैक्टर के पिछले चक्के के नीचे आ गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग और ट्रैक्टर मालिक उसे महथावा स्थित एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रैक्टर मालिक शव छोड़कर फरार
घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक शव को कुशमौल स्थित बिलेनिया नदी पुल के पास रखकर मौके से फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर भरगामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
परिजनों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव को कुशमौल-छातापुर मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। यह जाम करीब तीन घंटे तक चला, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में स्थानीय समाजसेवियों और ग्रामीणों के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया। ग्रामीण मुआवजे के मांग पर अड़े थे।
कठिन हालात में कर रहा था परिवार का भरण-पोषण
मृतक के चाचा सुरेंद्र सरदार ने बताया कि बिनोद सरदार का एक हाथ पहले से ही कटा हुआ था, इसके बावजूद वह एक हाथ से जुगाड़ गाड़ी चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। उसकी पत्नी संजुला देवी और पांच छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया है। गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।























