नजरिया न्यूज़, अररिया। मासूम रेज़ा।
महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बागनगर गांव में बच्चों को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद शनिवार को दो पक्षों के बीच बड़ी मारपीट में बदल गया। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और घर में तोड़फोड़ व लूटपाट की भी खबर सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बागनगर पंचायत वार्ड संख्या 4 निवासी आशिया खातून, जो विकलांग हैं, ने बताया कि उनके पिता रसूल (जो खुद भी गुंगा हैं) के साथ करीब पांच लोगों ने मिलकर घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। इस दौरान न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि घर के सामान को भी बुरी तरह तोड़ा-फोड़ा गया।
मारपीट करने वालों में तालिब, साकिब, साज, जड़, इब्राहिम, मुनाजिर और टुन्नू समेत लगभग 20 से 25 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस घटना में महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
घायल व्यक्तियों को तुरंत अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि इलाज कराने के बाद वे महलगांव थाना जाकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के छोटे-से विवाद को लेकर इस तरह की बड़ी घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।























