नजरिया न्यूज़, सिकटी (अररिया)। सिकटी विधानसभा के बरदाहा स्थित एक निजी स्कूल में गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर एवं पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पहले का सिकटी और आज का सिकटी बिल्कुल अलग है। 2005 से पहले अपहरण, लूट, हत्या, नरसंहार आम थे, सड़क और बिजली की स्थिति खराब थी। आज सड़कों और पुलों का जाल बिछा है, स्कूल-भवन चमक रहे हैं और उद्योगपति निवेश के लिए तैयार हैं। मोदी सरकार ने दस वर्षों में बिहार को 14 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। अररिया-गलगलिया रेल लाइन बनकर पूरी हो चुकी है और इस माह सिलीगुड़ी-पटना रेल सेवा शुरू होगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास की राशि सीधे जनधन खाते, पेंशन, किसान सम्मान निधि और स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के माध्यम से लोगों तक पहुँचाई है। दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि 88 साल बाद कोशी रेल महासेतु बना है और पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ है।
मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि सिकटी विधानसभा में अब तक रिकॉर्ड संख्या में सड़कें, पुल और स्कूल भवन बने हैं। सरकार हर घर तक बिजली पहुँचाने में सफल रही है और आने वाले समय में हर गाँव तक स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर एनडीए को पुनः सत्ता में लाने का संकल्प लेने की अपील की। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने और संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया। हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।























