संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया।
मंगलवार को जोकिहाट विधायक शहनवाज आलम ने पलासी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगभग 43 करोड़ की लागत से बनने वाली एक दर्जन से अधिक पुल एवं सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास के क्रम में सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित सोहनदर पंचायत अंतर्गत पीएमजीएसवाई हॉस्पिटल से भदौना मंडल टोला भाया थाकी तटबंध टोला, एलओ 48- टीओ 3 से भदौना, पीएमजीएसवाई बुद्धि से गोंसाईपुर पथ में दो पलों का निर्माण, तरबी गांव से मरीचगांव के बीच सड़क का निर्माण के साथ ही हाटगांव से कटरबाड़ी के बीच सड़क निर्माण आदि शामिल हैं।
कुल मिलाकर 33 करोड़ की लागत से पांच पुलों एवं 12 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से आधा दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं का शिलान्यास होने से इस इलाके के दर्जनों गांव के हजारों लोगों में खुशी का वातावरण बना हुआ है। वर्षों पूर्व से इस इलाके के लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे थे। शिलान्यास के बाद सोहनदर हाई स्कूल मैदान में एक सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हेमनारायण यादव ने की।
सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक शहनवाज आलम ने कहा कि देर हुआ परंतु हमने जो वादा किया था उसे पुरा किया है। पलासी प्रखंड क्षेत्र में अन्य पुल एवं सड़कों की समस्या है जिसे एक सप्ताह के भीतर बाकी बचे पुल एवं सड़कों का निर्माण किया जायेगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य करने वाले संवेदकों को तय समय सीमा के भीतर कार्य पुरा करना होगा। कहा कि तेजस्वी यादव जी के कार्यकाल में बहुत बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को नौकरी देने का काम किया गया। अफसरशाही पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन नहीं करेंगे तो व्यवस्था नहीं बदलेगी। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में महागठबंधन को अपना मत देकर सरकार बनाएं। सभा को संबोधित करते हुए भिखा पंचायत के मुखिया आदिल रजा ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और एक साथ दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास करने पर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से एक बार फिर से भारी मतों से शहनवाज आलम को जिताने की अपील की। वहीं सोहनदर पंचायत के मुखिया राजू यादव ने कहा कि माननीय विधायक शहनवाज आलम ने इस पंचायत में आधा दर्जन से अधिक पुल एवं सड़कों का शिलान्यास कर बहुत बड़ा उपकार किया है।
इस अवसर पर पलासी प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष हेमनारायण यादव, राजद महासचिव इमतियाज आलम, प्रखंड सचिव उमेश मांझी, उपाध्यक्ष कुणाल झा, आशीष कुमार, योगेंद्र मोहन यादव, स्थानीय मुखिया राजू यादव, भिखा पंचायत के मुखिया आदिल रजा, मो रफीक आलम, किशोर कुमार, उपमुखिया अनवारुल हक, सरपंच गोपाल गोस्वामी, मायानंद यादव, नजरुल हसन, अशोक यादव, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक दामोदर विश्वास एवं काफी संख्या में अन्य उपस्थित थे।























