वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही जून 2025 की अवधि में साख जमा अनुपात की उपलब्धि 78.37% रही है जो सूबे में पांचवें स्थान पर है: एलडीएम
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 18सितंबर।
उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में 17सितंबर को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एंव जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में हुई।
बैठक में ज़िले में स्थित बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना, MSME, कृषि खंड, प्राथमिक क्षेत्र में किए गए कार्य, कृषि संबंध क्षेत्र में ऋण वितरण, जीविका समूहों का वित्त पोषण, पीएम रोजगार सृजन योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा व पीएमएफएमईए योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना आदि के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में एलडीएम अभिषेक द्वारा बताया गया की किशनगंज जिले के वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही जून 2025 की अवधि में साख जमा अनुपात की उपलब्धि 78.37% रही है। जिले की उपलब्धि सूबे में पांचवें स्थान पर है।
इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन बैंक ऑफ महाराष्ट्र का रहा। सबसे कम स्टेट कोऑपरेटिव बैंक का प्रदर्शन रहा। डीडीसी महोदय ने अगली बैठक से पूर्व 50% से अधिक उपलब्धि दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
किशनगंज जिले के वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही जून 2025 की अवधि में वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 20.96% रही है। इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन ICICI बैंक का रहा।
एमएसएमई में लक्ष्य के विरुद्ध 2025-26 की पहली तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 27.40% रही जिसमे सबसे अच्छा प्रदर्शन HDFC बैंक का रहा। इसी क्रम में सबसे कम उपलब्धि इंडियन बैंक का रहा। कृषि खंड में लक्ष्य के विरुद्ध 2025-26 की पहली तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 15.56% रही। सबसे अच्छा प्रदर्शन HDFC बैंक का रहा। जिन बैंकों की उपलब्धि 10% से नीचे रही है उस पर डीडीसी द्वारा चिंता जाहिर की गई एवं कम उपलब्धि वाले बैंकों को आत्म चिंतन कर ठोस कार्य योजना बनाकर बेहतर उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया।
प्राथमिक क्षेत्र में दिया गया लक्ष्य के विरुद्ध 2025-26 की पहली तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 21.35% रही। सबसे अच्छा प्रदर्शन HDFC बैंक का रहा।
किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के क्षेत्र में जिले की स्थिति 2025-26 की पहली तिमाही में उपलब्धि 21.99% रही वहीं इस मद में किसानों को कुल 28588 रुपे कार्ड विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान किया गया तथा इन रुपे कार्ड में से कुल 1426 सक्रिय है। कमर्शियल बैंकों में सबसे अच्छा प्रदर्शन बैंक आफ इंडिया का रहा। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत फसल बीमा योजना कृषि विभाग द्वारा संचालित की जाती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- 20हजार से अधिक किशनगंजवासियों ने लिया 17 हजार 231.78 लाख रुपये
=तरुण प्लस मुद्रा योजना में 4 आवेदनों में 56.06 लाख रुपये का ऋण आवंटित
=कुल आवेदनों में से शिशु मुद्रा योजना के 8,852 आवेदनों में 3,097.3 लाख रुपये आवंटित
=किशोर मुद्रा योजना के तहत 11,356 आवेदनों में से 12,442.26 लाख रुपये आवंटित
= तरुण मुद्रा योजना के तहत 291 आवेदनों में से 1636.16 लाख रुपये आवंटित
डेयरी 7 निश्चय योजना में 58 आवेदन प्राप्त हुए हैं और समग्र गब्य विकास योजना में 74 आवेदन प्राप्त हुए हैं और स्वीकृति एवं वितरण हेतु अगली प्रक्रिया लंबित है।
कुल लक्ष्य 900 में से, केसीसी-एएच के अंतर्गत कुल 381 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं, जिनमें से 373 आवेदनों को इस वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही तक स्वीकृत किया गया है और उचित दस्तावेजों के अभाव एवं अन्य कारणों से विभिन्न बैंकों द्वारा 8 आवेदनों को अस्वीकार कर दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला मत्स्य कार्यालय, किशनगंज द्वारा विभिन्न बैंकों को केसीसी मत्स्य पालन हेतु 56 आवेदन भेजे गए हैं।
बैंक को संबंधित विभाग के जिला अधिकारियों के सहयोग से डेयरी, मुर्गी पालन और मत्स्य पालन योजना के लिए उधारकर्ताओं को प्रोत्साहित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।
जीविका समूहों का वित्तीय वर्ष 2025- 26 की पहली तिमाही तक प्रथम क्रेडिट लिंकेज के रूप में कुल 68 आवेदन, द्वितीय क्रेडिट लिंकेज के रूप में 210 आवेदन, तृतीय क्रेडिट लिंकेज के रूप में 260 आवेदन तथा चौथी क्रेडिट लिंकेज के रूप में कुल 541 आवेदनों तथा इन सभी आवेदनों में कुल 2888.65 लाख रुपए की ऋण को स्वीकृति की गई है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिए गए लक्ष्य 71 के विरुद्ध 18 आवेदन स्वीकृत किया गया है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहली तिमाही तक पूरे जिले में कुल 20503 ऋण आवंटित किए गए हैं जिसकी राशि 17231.78 लाख रुपए की है। इन आवेदनों में से शिशु मुद्रा योजना में कुल 8852 आवेदनों में से 3097.3 लाख रुपए, किशोर मुद्रा योजना के तहत कुल 11356 आवेदनों में से 12442.26 लाख रुपए तथा तरुण मुद्रा योजना के तहत कुल 291 आवेदनों में से 1636.16 लाख रुपए तथा तरुण प्लस मुद्रा योजना में कुल 4 आवेदनों में 56.06 लाख रूपये की ऋण आवंटित की गयी। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही तक दिए गए लक्ष्य 138 के विरुद्ध 223 आवेदन की प्राप्ति हुई है इन आवेदनों में से 55 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है तथा इन स्वीकृत आवेदनों में से 26 (लक्ष्य का 18.84%) आवेदनों को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण आवंटित कर दिया गया है
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा में एडीएम ने बताया कि इस मद में वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही तक कुल 10030 आवेदन प्राप्त हुई। बैंक द्वारा 263 आवेदनों का ऋण आवेदन स्वीकृत कर 238.92 लाख रूपये की ऋण आवंटित कर दी गयी है
प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के अंतर्गत 2024- 25 तक पुरे जिले के प्रथम ऋण में कुल 1273 ऋण आवेदनों में से 1088 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत आवेदनों में से 1030 आवेदनों का ऋण भुगतान कर दिया गया है। द्वितीय ऋण में कुल 438 ऋण आवेदनों में से 306 आवदेन स्वीकृत किये गए हैं तथा तृतीय ऋण में कुल 78 ऋण आवदनों मे से 61 आवेदन स्वीकृत किये गय है।
एलडीएम द्वारा बताया गया कि ज़िले में पीएम सुरक्षा बीमा योजना से कुल 428919 व्यक्ति, पीएम जीवन ज्योति योजना से कुल 106421 एंव अटल पेंशन योजना से कुल 87156 लोग जुड़े हैं। बैंकिंग कार्य हेतु जिले में कुल 112 बैंक शाखा कुल 72 एटीएम एवं कुल 1091 ग्राहक सेवा केंद्र उपलब्ध है।
एनपीए की समीक्षा के क्रम में बैंकों द्वारा दायर सर्टिफिकेट वाद एवं सरफेसी वाद के अंतर्गत बैंकों की एनपीए में वसूली को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिले में कुल सर्टिफिकेट वादों की संख्या 7267 है। कुल निष्पादित वादों की संख्या 0635 एंव लंबित वादों की संख्या 6632 है।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग श्रीमति अंकिता सिंह, LDM श्री अभिषेक, जिला स्तरीय पदाधिकारी एंव सभी बैंक के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहे।























