नजरिया न्यूज़, अररिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर अररिया जिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अररिया लोकसभा सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान के लिए शुरू किए गए “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विशेष अभियान” में भाग लिया।
इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन गरीब, पीड़ित और शोषित वर्ग के कल्याण तथा मातृशक्ति के सम्मान को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान गरीब माता-बहनों के स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाकर परिवार और समाज को सशक्त बनाएगा। उन्होंने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने “सेवा पखवाड़ा सप्ताह” (17 सितम्बर से 25 सितम्बर) के तहत विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लिया। उन्होंने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही सांसद ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भेंटकर उनका हालचाल जाना और सेवा भाव का परिचय दिया।
इस मौके पर जिला सिविल सर्जन डॉ. के. के. कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, जिला महामंत्री आकाश राज, राजा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने का प्रतीक बना, बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे संदेशों को भी मजबूत करने का माध्यम बना।























