रघुवंशनगर थाना पुलिस ने 17 सितम्बर 2025 को वाहन जांच अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र में की गई जांच के क्रम में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से कुल 06 लीटर देशी शराब बरामद की। इस कार्रवाई में मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जय मंगल ऋषिदेव, उम्र 35 वर्ष, पिता सुरेश ऋषिदेव तथा अमित कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता भरत ऋषिदेव के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पूर्णिया जिले के रघुवंशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता मुसहरी, वार्ड संख्या 04 के निवासी बताए जाते हैं।
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद इस तरह की गतिविधियाँ लगातार सामने आती रहती हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान संदिग्ध लगने पर मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई, जिसमें देशी शराब बरामद हुई। तत्पश्चात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इसका गंतव्य क्या था।
इस कार्रवाई से एक ओर जहां शराब माफियाओं के नेटवर्क पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा लगातार ऐसे छापेमारी अभियान चलाने से क्षेत्र में शराब माफियाओं का मनोबल टूटेगा और शराबबंदी कानून को और मजबूती मिलेगी।
















