वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 16सितंबर।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, किशनगंज ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।
कोषांगवार निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों को तत्काल क्रियाशील बनाने एवं सौंपे गये दायित्वों का त्रुटिरहित सम्यक निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश में यह कहा गया, कोषांगवार समीक्षा एक निर्धारित अंतराल पर नियमित रूप से की जाएगी।























