नजरिया न्यूज़, पूर्णिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार, 15 सितंबर को सीमांचलवासियों को बड़ी सौगात देते हुए पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर बिहार और सीमांचल क्षेत्र की विकास यात्रा अब और तेज होगी। एयरपोर्ट से न केवल लोगों की आवाजाही में आसानी होगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह एयरपोर्ट सीमांचल को देश के अन्य बड़े शहरों से सीधे जोड़ेगा और युवाओं के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा। इस मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने बिहार में जारी विकास योजनाओं का भी उल्लेख किया और कहा कि केंद्र सरकार क्षेत्र की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत है।
एयरपोर्ट के शुभारंभ से सीमांचल की जनता में हर्ष का माहौल है और लोग इसे क्षेत्रीय विकास की ऐतिहासिक उपलब्धि मान रहे हैं।
















