वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 08सितंबर।
विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस कमेटी को सक्रिय कर दिया गया है। इससे पहले हुई बैठक में SSB 12वीं एवं 19वीं बटालियन, पुलिस अफसरों के अलावा राज्यकर सहायक आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी कटिहार, सीमा शुल्क अधीक्षक, अग्रणी बैंक पदाधिकारी, विशेष शाखा पदाधिकारी व प्रवर्तन तंत्र के अन्य अफसरों ने द्वारा भाग लिया।

किशनगंज, बिहार – डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस कमेटी को बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर किया गया सक्रिय
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा उपस्थित सभी प्रवर्तन एजेंसियों को विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने एवं निगरानी रखने हेतु निदेश दिया गया।
भारत-नेपाल सीमा से Illegal Cash, Liquor, Drugs, Narcotics, Fake Currency आदि के आवागमन की संभावना पर आपसी समन्वय से अनुश्रवण करने एवं अधीनस्थ एजेंसियों को सक्रिय करते हुए इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं सम्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश सभी प्रवर्तन एजेंसियों को दिया गया।























