बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता किशनगंजज, 06 सितंबर।
किशनगंज ज़िला अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के सभागार में 06सितंबर को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष रूप से कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न से सम्बंधित (POSH) कानून और उसके अधिकारों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। महिला पर घरेलू हिंसा, उत्पीड़न होने पर निसंकोच टोल फ्री नं 181 के बारे में बताया गया। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, आत्म निर्भर, आत्म रक्षा, साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।

महिलाओं पर घरेलू हिंसा उत्पीड़न होने पर टोल फ्री नं 181 पर उपलब्ध हैं सेवाएं : किशनगंज, बिहार
= प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, आत्म निर्भर, आत्म रक्षा, साइबर सुरक्षा के बारे में भी जानकारी जीवन की देंगी दिशाएं
कार्यक्रम में केंद्र संचालक को She -Box पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और आंतरिक कमिटी का गठन करने के बारे में भी बताया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कोचाधामन, सीडीपीओ कोचाधामन, बीसीएम कोचाधामन जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन के जिला मिशन कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शहबाज आलम, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक श्रीमती रोशनी परवीन, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी एएनएम एवं सेविकाओं की अहम भागीदारी रही ।























