वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज,06सितंबर।
सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा Writ Petitions (S) (Civil) No. (S)-640/2025 में पारित आदेश का अनुपालन एवं तदनुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के आदेश संख्या- 162/2025 के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के स्वयं सेवकों का 06.09.2025 को 11:00 बजे से प्रशिक्षण दिया गया।

किशनगंज -सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा मतदाता सूची को लेकर पारित आदेश का अनुपालन कराएंगे विधिक स्वयं सेवक…
जिला विधिक प्राधिकार, किशनगंज के स्वयं सेवकों को मतदाताओं अथवा राजनीतिक दलों को दावे/आपत्तियां/ सुधार ऑन लाईन दाखिल करने में सहायता प्रदान करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने संबंधी विषय पर विस्तृत जानकरी देकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया।























