=सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज,ओम शंकर ने जिला प्रशासन को दी सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की जानकारी
= मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद भी उन पर विचार किया जा सकता है,यह प्रक्रिया नामांकन की तिथि तक जारी रहेगी
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 03सितंबर।
सर्वोच्च न्यायालय
का मतदाता सूची में दावे /आपत्तियां/ सुधार ऑनलाइन दाखिल करने की समय सीमा 01.09.2025 के पश्चात भी स्वीकार करने का निर्णय बिहार में लागू हो गया है।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज,ओम शंकर द्वारा जिला प्रशासन को सूचित किया गया है कि मतदाता सूची में दावे /आपत्तियाँ/ सुधार ऑनलाइन दाखिल करने की समय सीमा 01.09.2025 के पश्चात भी प्रस्तुत की जा सकती हैं। और मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद भी उन पर विचार किया जा सकता है। यह प्रक्रिया नामांकन की तिथि तक जारी रहेगी ।

किशनगंज, बिहार- माननीय सर्वोच्च न्यायालय का मतदाता सूची में दावे /आपत्तियां/ सुधार ऑनलाइन दाखिल करने की समय सीमा 01.09.2025 के पश्चात भी स्वीकार करने का निर्णय किशनगंज में लागू
सचिव द्वारा बताया गया की उक्त सूचना माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली, द्वारा Writ Petition(s) (Civil) No (s). 640/2025 में पारित आदेश के अनुपालन में दी गई है। सचिव द्वारा यह भी जानकारी दी गई की माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली, के आदेश के अनुपालन एवं श्रीमान् प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, श्री सुशांत कुमार के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, के पारा विधिक स्वयं सेवक (1) श्री सुमित साह (7903402660), (2) श्री मनोज कुमार (9304753431), (3) श्री सलमान खुर्शीद (7488249529), (4) श्री संदीप ठाकुर (9835695081), (5) श्री राजा हंसदा (8809863554), (6) श्री सुनील कुमार ठाकुर (8409021341), (7) श्रीमती सीमा देवी (8294455379), (8) श्री दिलीप कुमार राम (9801106629), (9) श्री रवि कुमार सिंह (6202399556), (10) श्रीमती रीना देवी (6207905057), (11) सुश्री मामपि कुमारी (9341175177), को मतदाताओं अथवा राजनीतिक दलों को दावे / आपत्तियां/ सुधार ऑनलाइन दाखिल करने में सहायता करने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा मतदाताओं को आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है ।
सचिव द्वारा आमजनों से अपील की गई की यदि उन्हें मतदाता सूची में दावे /आपत्तियां/ सुधार ऑनलाइन करने की आवश्यकता है तो वह उपरोक्त पारा विधिक स्वयं सेवकों की मदद प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।























