नजरिया न्यूज/भवानीपुर
पूर्णिया, संतोष कुमार
भवानीपुर बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार को आयोजित होनेवाले एनडीए घटक दलों की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है । तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर प्रसाद मंडल, लोकसभा प्रभारी डा० सुनील कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, भाजपा के यादवेंद्र कुमार सिंह पिंटू, दीपक कुमार सिंह, प्रताप भान रैना, लालबहादुर भगत, संजय जायसवाल, हम के प्रखंड अध्यक्ष मो० सद्दाम, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओ की एक समीक्षात्मक बैठक मुख्य कार्यक्रम स्थल पर गुरुवार को किया गया । इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने बताया कि शुक्रवार को 11 बजे से आयोजित होनेवाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह सहित एनडीए घटक दलों के कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे । उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एनडीए घटक दलों के सभी साथी जोर शोर से लगे हुए हैं । जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर लिया गया है ।
















