नजरिया न्यूज संतोष कुमार
भवानीपुर पूर्णिया।
अजय कुमार अजनबी को भवानीपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । अजय कुमार अजनबी इसके पहले रुपौली थाना में कार्यरत थे । पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार अजनबी ने बुधवार की संध्या भवानीपुर थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया । नये थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने पदभार ग्रहण के उपरांत बताया कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखना, शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसना और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी ।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर तत्काल लोगों से संपर्क करने की बात उन्होंने कही । नये थानाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की आपराधिक वारदात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अपराध और आपराधिक घटना को अंजाम देनेवालों के बिरुद्ध सख्ती से कार्रवाई किया जायेगा ।
















