आगामी विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 27 अगस्त।
आगामी विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के तहत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित महानन्दा सभागार में जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। सेक्टर पदाधिकारियों को 1950 वोटर हेल्पलाइन एवं भेद्यता मानचित्र (Vulnerability Mapping) के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के निर्धारण एवं उनके अनुसार फोर्स की तैनाती की जानकारी भी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यक वाहन मतदान से एक सप्ताह पूर्व उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त डाक मतपत्र (Postal Ballot) से संबंधित दिशा-निर्देश साझा किए गए।
सेक्टर पदाधिकारियों को AMF (Assured Minimum Facilities) के प्रावधानों जैसे शौचालय, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने तथा इसके निर्धारित प्रपत्र (Format) के बारे में भी जानकारी दी गई। मतदान केंद्रवार रिपोर्टिंग की प्रक्रिया भी समझाई गई।
मतदान दिवस से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि निर्वाचन शुरू होने के 90 मिनट पूर्व Mock Poll कराया जाएगा। यदि किसी कारणवश मतदान प्रारंभ होने में 2 घंटे की देरी होती है तो मतदान रद्द कर दिया जाएगा। इसी प्रकार यदि EVM खराब होकर 2 घंटे के भीतर चालू नहीं हो पाता है तो भी मतदान निरस्त कर दिया जाएगा।

महाभारत बिहार -भारत निर्वाचन आयोग- सोशल मीडिया पर फोटो या भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार का चित्र अपलोड नहीं करना है…
आगामी विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 27 अगस्त
यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि मतदान उपरांत निरीक्षण के दौरान ऑब्जर्वर को किसी प्रकार की गड़बड़ी प्रतीत होती है तो उसकी जांच संबंधित ऑब्जर्वर द्वारा ही की जाएगी। प्रशिक्षण में पूरा EVM एवं उससे जुड़े विभिन्न फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी भी विस्तार से दी गई।
सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी हेतु दो कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था पर चर्चा हुई। यह निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बूथ पर कैमरा कहाँ लगाया जाएगा, इसका चयन सेक्टर पदाधिकारी अपने विवेक से सुनिश्चित करेंगे।
सभी सेक्टर पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर फोटो या भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार का चित्र अपलोड नहीं करना है। इस संबंध में बिहार निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश जारी किया गया है। निर्वाचन कार्यों के दौरान पूरी तरह संयमित होकर दायित्वों का निर्वहन करना अनिवार्य है।
किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित ERO (Electoral Registration Officer) अथवा AERO (Assistant Electoral Registration Officer) को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा गया कि जो पदाधिकारी अच्छा कार्य करते हैं उनसे सीखने का प्रयास करें।
निर्वाचन की पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान की पूर्व संध्या एवं मतदान दिवस पर की जाने वाली कार्यवाही के साथ-साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी संकलित करने और किसी भी समस्या से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान VTR (Vulnerability Tracking Report) के महत्व पर भी विशेष जानकारी दी गई। सेक्टर पदाधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि वे क्षेत्र में तटस्थ बने रहें तथा स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर संभावित समस्याओं का समाधान हेतु तत्काल रिपोर्ट करें। सभी रिपोर्ट संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करने का भी निर्देश दिया गया।























