—भारत, चीन, चीनी ताइपे, जापान, कोरिया, मलेशिया, कज़ाख़िस्तान एवं बांग्लादेश—की हॉकी टीमों के बीच होगा महामुकाबला
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 25अगस्त।
खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 की ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ 24अगस्त को पूरे सम्मान और भव्यता के साथ किशनगंज में थी। इस अवसर पर सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने संयुक्त रूप से की।
विदित हो कि मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 का आयोजन 29 अगस्त से 07 सितम्बर, तक राजगीर (नालंदा) स्थित राज्य खेल अकादमी में आयोजित होगी।
इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 08 देशों—भारत, चीन, चीनी ताइपे, जापान, कोरिया, मलेशिया, कज़ाख़िस्तान एवं बांग्लादेश—की हॉकी टीमें महामुकाबले में भाग लेंगी।

किशनगंज -मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 की ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ पूरे सम्मान और भव्यता के साथ किशनगंज में , डीएम -एसपी भी रहे मौजूद
राज्य सरकार द्वारा खेल संस्कृति को सशक्त बनाने एवं युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से इस अवसर पर सभी 38 जिलों में “ट्रॉफी गौरव यात्रा” आयोजित की जा रही है। इसी श्रृंखला में ट्रॉफी का प्रदर्शन अररिया एवं किशनगंज जिलों में किया गया, जहाँ बच्चों, युवाओं एवं खेल प्रेमियों में गहरा उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने अपने संबोधन में कहा कि—
“यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन हो रहे हैं। राज्य सरकार खेलों के विकास को प्राथमिकता दे रही है और निरंतर प्रयास कर रही है कि हमारे बच्चे खेल की मुख्यधारा से जुड़ें। इस तरह की ट्रॉफी यात्राओं का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को प्रेरित करना है ताकि वे खेलों में सक्रिय भागीदारी कर सकें और भविष्य में बिहार तथा देश को गौरवान्वित करें।”

किशनगंज -बिहार प्रदेश में मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 का आयोजन 29 अगस्त से 07 सितंबर तक राजगीर के राज्य खेल अकादमी में आयोजित होगा
उन्होंने कहा कि बिहार आज खेल के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों का सफल संचालन इसी का प्रमाण है। आने वाले समय में जिले एवं राज्य के बच्चे भी इस मंच का हिस्सा बनेंगे और खेलों के माध्यम से नई पहचान स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री सुमित कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रहलाद कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ट्रॉफी गौरव यात्रा के आगमन पर बच्चों और युवाओं में अपार उत्साह का माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने ट्रॉफी के साथ फोटोग्राफी कर उत्साह प्रकट किया और इसे अपने जीवन का प्रेरणादायी क्षण बताया।























