नजरिया न्यूज संतोष कुमार
भवानीपुर पूर्णिया
भवानीपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर मिलिक पंचायत के बड़ी भंसार गांव में रविवार की दोपहर लगभग एक बजे टोटो से कुचल जाने से एक मासूम बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । मृतक ओम कुमार (3 बर्ष) बड़ी भंसार निवासी दीपक ऋषिदेव का पुत्र था । मृतक के परिजनों ने बताया कि ओम कुमार रविवार की दोपहर अपने घर के नजदीक सड़क किनारे स्थित दुकान से कुछ लेने गया था । इसी दौरान फलका की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार टोटो ने उसे कुचल दिया । टोटो से कुचले जाने की वजह से ओम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । आनन फानन में उसके परिजन उसे लेकर सीएचसी भवानीपुर पहुंचे , जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० एसके चौधरी ने ओम कुमार को मृत घोषित कर दिया ।
घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक विकास कुमार सदलबल के साथ सीएचसी भवानीपुर पहुंच मामले की जांच में जुट गए । अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी ने मृतक बच्चे के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया । वहीं भवानीपुर पुलिस ने दुर्घटना कारित टोटो जप्त कर थाना ले आया है । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा अभीतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है । उन्होंने बताया कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई किया जायेगा ।
















